Haryana Khabar:

Haryana Khabar: सैनी सरकार की नई पहल। गौशाला में गौवंश के चारे की कर दी बड़ी मौज, सब्सिडी राशि 5 गुना बढ़ाई

Haryana Khabar: हरियाणा को अभावग्रस्त गांव मुक्त राज्य बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री सैनी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार द्वारा समर्पित प्रयास किया जा रहे हैं। हरियाणा राज्य ने गौशालाओं के विकास में और गोवंश के कल्याण के लिए लगातार बजट बढ़ा रही है। इसी श्रृंखला में राज्य सरकार ने गोवंश देखभाल के तहत गौशालयों को दिए जाने वाले चारे की दैनिक मात्रा में 5 गुना वृद्धि करती है।

बीजेपी सरकार लगातार अपने फैसलों को लेकर चर्चा में बनी रहती है। अब एक बड़ा फैसला हरियाणा के श्री नायब सिंह सैनी ने गौमाता के लिए भी लिया है।हम आपको बता दे की हरियाणा गाय की पूजा करना और पालन पोषण करना, एक आर्थिक और आस्था के साथ जुड़ा हुआ है। अक्सर आपने देखा होगा कि हरियाणा के प्रत्येक गांव में आपको गौशाला को देखने को मिल जाएगी। Haryana Khabar:

इस संबंध में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सरकार के फैसले के मुताबिक अब प्रति गाय प्रतिदिन ₹20 नंदी प्रतिदिन ₹25 और बछड़े को प्रतिदिन ₹10 चार सब्सिडी के तौर पर दिए जाएंगे। इसके लिए 221 करोड़ का बजट दिया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि सरकार का लक्ष्य लोगों में जागरूकता को बढ़ाना है और गामाटा और गौवंश को सड़कों पर छोड़ने की बजाय नजदीकी गौशालयों तक पहुंचाया जाए। Haryana Khabar:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *