Haryana Roadways Accident: हरियाणा के भिवानी में बुधवार को सुबह रोडवेज बस बेकाबू होकर पलट गई जिसमें 24 सवारी घायल हो गई है। हास्य का पता चलते ही स्थानीय लोग वहां पर तुरंत पहुंच गए। उन्होंने तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को बुलाया। इसके बाद एंबुलेंस ने घायल सवारियों को अस्पताल पहुंचाया। तीन घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे के बाद भिवानी हांसी हाईवे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने आकर खुलवाया जी बस का हादसा हुआ। वह भिवानी से भवानी खेड़ा होते हुए हांसी जा रही थी। पहले बस का टायर फटने की बात सामने आई थी। लेकिन पुलिस ने जांच में पता चला कि अचानक ट्रैक्टर ट्राली चलने से बस को कच्ची रोड पर उतरना पड़ा। जिस वजह से यह हादसा हुआ है।
हरियाणा रोडवेज के GM ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कच्ची सड़क पर छोटे टायर होने की वजह से बस पलटी है।
घायल सवारियों को भिवानी रेफर किया। Haryana Roadways Accident:
भवानी खेड़ा सरकारी अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर साहिल ने बताया कि एंबुलेंस की मदद से 11 मरीज उनके पास आए थे जिससे तीन की हालत गंभीर थी। सभी की हालत को देखते हुए उन्हें भिवानी रेफर कर दिया गया। घायल में अभी तक दीपक कुमार, राजकुमार, मनीष कृष्णा, रूपेंद्र, राजवीर, संगीता और काव्य की पहचान हो पाई है।
घायल महिला सवारी बोली बस की स्पीड थी ज्यादा! Haryana Roadways Accident:
भिवानी अस्पताल में दाखिल संगीता ने बताया कि बस की स्पीड ज्यादा थी। इस बीच हादसा होश गया। उसे कमर में चोट आई है। वही बस में सवार बुजुर्ग राम अवतार ने बताया कि वह भिवानी से हिसार जा रहा था। रास्ते में ही बस पलट गई।
पुलिस ने कहा, हादसे की जांच चल रही है। Haryana Roadways Accident:
सब इंस्पेक्टर रतन सिंह ने बताया कि हमें फोन आया है कि बीच सड़क पर एक बस पलट गई है। पुलिस 5 मिनट पर मौके पर पहुंच गई थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके बाद सड़क पर लगा जाम को खुलवाया गया।
थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि साथ घायल भिवानी के सामान्य अस्पताल में पहुंच गए थे। बाकी मैरिज नागरिक अस्पताल भवानी खेड़ा से प्राथमिक उपचार के बाद अन्य अस्पतालों में चले गए जिसमें से एक को सिर में गंभीर चोट लगने के कारण पीजीआई रेफर कर दिया गया। आज से की जांच की जा रही है।
ट्रैक्टर ट्राली के कारण बस कच्ची सड़क पर उतरने के कारण पलटी। Haryana Roadways Accident:
वही भिवानी के मन प्रबंधक दीपक कुंडू ने बताया कि भवानी खेड़ा में निर्माण दिन सड़क के एक और ट्रैक्टर ट्राली खड़ी थी। जब बस यहां पहुंची तो ड्राइवर ने ट्रैक्टर ट्राली चला दी इससे हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर को ओवरटेक के लिए बस सड़क से नीचे उतारती पड़ी। छोटे टायर होने के कारण बस बेकाबू हो गई और पलट गई।