Haryana CET Exam New Update: हरियाणा में CET का इंतजार कर रहे हुए रोजगार युवाओं के लिए इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। काफी समय से अन्य प्रदेशों के युवा भी इसका इंतजार कर रहे हैं।
हम आपको बता दें कि प्रदेश के करीब 16 लाख युवा कॉमनैल्जिबिलिटी टेस्ट (CET) का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक इसकी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। पहले संभावना जताई जा रही थी कि सेट दिसंबर में कराया जाएगा, लेकिन अब यह संभव नहीं है।
इस कारण वर्ष 2025 में ही CET होगा क्योंकि अभी तक सरकार की ओर से नियम भी तय नहीं हो पाए हैं। सरकार के नए रूल तैयार कर रही है।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने एग्जाम की तैयारी की। Haryana CET Exam New Update:
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि पहले किसी पोस्ट के एडजस्ट 4 गुना उम्मीदवार बुलाए जाते थे, लेकिन इनकी संख्या दोगुनी यानी 8 गुना करने की तैयारी है। इसके अलावा भी कई अन्य रूल बदलने की योजना चल रही है। सूत्रों का कहना है कि अभी तक सरकार की ओर से एजेंसी भी तय नहीं की गई है जिससे यह परीक्षा कराई जाएगी क्योंकि पहले यह एग्जाम NTA द्वारा करवाया गया था।
अबकी बार यह तय नहीं है की परीक्षा NTA से कराई जाएगी या किसी अन्य एजेंसी के जरिए परीक्षा होगी। परीक्षा कराने को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तैयारी भी जबरदस्त रूप से चल रही है। जब सरकार की ओर से कोई तारीख का ऐलान नहीं किया जाता तब तक कोई प्रक्रिया नहीं हो सकती। पिछले बार करीब साढे आठ लाख युवा ने CET एग्जाम दिया था। Haryana CET Exam New Update:
इसमें साढे तीन लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की थी, जिसके बाद सरकार ने विभिन्न पदों पर भारतीय निकालकर युवाओं को जब दी थी। पिछले दिनों सरकार ने सभी विभागों बोर्ड और निगमन को पत्र भेज कर खाली पदों का बुरा मांगा था ताकि इसी के अनुसार भारती की आगामी रणनीति तैयार की जा सके।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कहना है कि प्रदेश में 2 लाख pakki नौकरियों की जाएगी। यह भर्ती प्रक्रिया तभी पूरी होगी जब प्रदेश में CET कराया जाएगा। Haryana CET Exam New Update:
One thought on “Haryana CET Exam New Update: CET एक्जाम को लेकर आई बड़ी खबर! सरकार नियमों में बदलाव को लेकर लगातार कर रही है कोशिश!”