Haryana Khabar:

Haryana Khabar: हरियाणा में गांव के सरपंच को इंस्टाग्राम पर Friendship करनी पड़ी महंगी। महिला ने हम बिस्तर होकर, 10 लाख रुपए ठगे

Haryana Khabar: हरियाणा के पानीपत जिले से इस टाइम बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उसे इंस्टाग्राम पर फ्रेंडशिप करनी महंगी पड़ गई। हरियाणा के पानीपत में हनी ट्रैप का मामला उजागर हुआ है।

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि घरौंडा क्षेत्र के एक गांव के सरपंच से मुक्तीजा कॉलोनी युवती ने सहमति से शारीरिक संबंध बनाए। फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर सरपंच पर दुष्कर्म करने का केस दर्ज करवा दिया और धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग की गई।
वही गांव के सरपंच से 5 लख रुपए वसूल किए गए। सरपंच ने इस मामले में खुद को पछता देखकर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने युवती में उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। उसने 4.5 लाख रुपए भी प्राप्त किए हैं।

दूसरी आरोपीय युवती खुद को बेकसूर बताते हुए चिक चिक कर अपनी बेगुनाई की बात साबित करने की कोशिश कर रही है। युवती ने पुलिस पर ही उसे फसाने के आरोप लगाए। युवती का आरोप है कि पुलिस ने उसके पास पैसे रखकर उसकी बसाया है। Haryana Khabar:

जाने पूरा मामला क्या है? Haryana Khabar: 

घरौंडा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को शिकायत देखकर बताया था कि उसकी करीब दो माह पहले इंस्टाग्राम पर की एक युवती से दोस्ती हुई थी। महिला ने उसे पानीपत के सेक्टर 18 में मुलाकात की। दोनों वहां के एक रेस्टोरेंट में चाय पी। उसके बाद महिला ने उससे कहा कि उसे कहीं बाहर घूमने ले चलो।

Clerk Jobs Haryana 2024: हरियाणा के करनाल जिले में कोर्ट के क्लर्क पदों पर भर्ती का सुनहरा अवसर। लास्ट डेट आज!

वह बार-बार घूमने का ऑफर करती रही। 21 दिसंबर को वह पानीपत के एक गांव निवासी अपने दोस्त के साथ गाड़ी से गुरुग्राम जा रहा था। रास्ते में उसके पास युवती का फोन आया कि उसे भी गुरुग्राम घूमने चलना है। युवती ने उनको सेक्टर 12 के कट पर मिला। वहां से वह कर में सवार होकर गुरुग्राम चले गए

गुरुग्राम में तीनों मेदांता अस्पताल के पास दोस्त के कमरे पर चले गए। रात को वहीं पर रुके उनके बीच शारीरिक संबंध बने। सुबह में वहां से पानीपत के लिए निकल गए। युवती ने अपनी सहेली मुखीजा कॉलोनी निवासी शीतल शालू वह अजय को टोल प्लाजा के पास बुला लिया। सुबह करीब 11:00 जब वह पानी पर टोल प्लाजा पर पहुंचे तो दो लड़कों ने उनकी कार के आगे अपनी कार खड़ी कर उनकी गाड़ी रोक ली।Haryana Khabar:

दुष्कर्म का केस दर्ज करने की दी धमकी। Haryana Khabar: 

बेलन ने अपनी महिला दोस्त को अपने साथ गाड़ी में बिठा लिया। दोनों लड़कों ने उनकी कर की चाबी छीन ली। उसके बाद में उसे मॉडल टाउन थाने ले गए। यहां पर शीतल ने अपने दोस्त अजय उर्फ राजेश को फोन कर बुला लिया। उसके बाद उन सभी ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी। साथी 10 Lakh रुपए की मांग की।

दोनों में 8 लाख रुपये से शांति बन गई। उनमें से 1 लाख रुपये अजय के खाते में भेज दिए गए 4 लाख रुपये उसने महिला को नगद दे दिए। उसके बाद वह बिना शिकायत किया। पुलिस थाने से चली आई 3 लाख रुपये अगले दिन देने की बात हुई थी। खुद को हनी ट्रैप में फंसा देख पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने अब उनसे साढे चार लाख रुपए बरामद कर दिए हैं। बाकी के तीनों आरोपियों को डर पकड़ जारी है।Haryana Khabar:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *