Site icon

Delhi-shrinagar Vande Bharat Train: दिल्ली से श्रीनगर वंदे भारत 13 घंटे में तय करेगी 800 किलोमीटर का सफर, जानिए कितना होगा किराया कब चलेगी ट्रेन?

Delhi-shrinagar Vande Bharat Train:

Delhi-shrinagar Vande Bharat Train: कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से रेल मार्ग से जोड़ने वाले उधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल लिंक प्रोजेक्ट का काम पूरा हो चुका है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। वर्तमान में ट्रेन कश्मीर की तरफ से बारामुला से बेनिहाल तक और जम्मू की तरफ से कटरा तक चलती है। उधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल लिंक परियोजना के पूरा होने से अब श्रीनगर से नई दिल्ली तक ट्रेन चल सकेंगे। रेलवे की दिल्ली और श्रीनगर के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की योजना है। उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने यानी जनवरी 2025 में दिल्ली से श्रीनगर बंदे बाहर से स्लीपर ट्रेन चलने लग जाएगी।

नई दिल्ली से श्रीनगर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 800 किलोमीटर से अधिक दूरी केवल 13 घंटे के समय में पूरी कर लेगी। वर्तमान में इन दोनों स्थानों के बीच कोई धीमी ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के शुभारंभ के साथ ही कश्मीर घाटी को पहली बार नई दिल्ली से सिद्धि रेल कनेक्टिविटी मिलेगी। फिलहाल जम्मू के कटरा से नई दिल्ली के बीच बंदे बाहर ट्रेन चलाई जा रही है। देश भर से माता वैष्णो देवी के दर्शन से करने कटरा आने वाले श्रद्धालुओं के बीच यह ट्रेन खूब लोकप्रिय होगी। Delhi-shrinagar Vande Bharat Train:

दिल्ली से श्रीनगर वंदे भारत का क्या होगा रूट?
दिल्ली से श्रीनगर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अंबाला कैंट, लुधियाना और जम्मू तवी होते हुए श्रीनगर जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि इस ट्रेन का ठहराव प्रमुख स्टेशनों जैसे अंबाला कैंट, जंक्शन, लुधियाना जंक्शन कछुआ जंक्शन जम्मू तवी श्री माता वैष्णो देवी कटरा सिंगल दान बनिहाल में ही होगा। इस ट्रेन के चलने की अभिकारक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह दिल्ली से श्रीनगर वंदे भारत दिल्ली से शाम 7:00 प्रस्थान करेगी और सुबह 8:00 श्रीनगर पहुंच जाएगी। Delhi-shrinagar Vande Bharat Train:

नई दिल्ली से श्रीनगर नई दिल्ली से वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 11 AC 3 टियर कोच 4 AC 2 टियर कोच और एक फर्स्ट एसी कोच लगे हो सकते हैं। इस ट्रेन में नई दिल्ली से श्रीनगर तक यात्रा करने की टिकट की कीमत 3A के लिए लगभग ₹2000 2A के लिए 2500 रुपए और 1A के लिए ₹3000 रहने की संभावना है।

चिनाब ब्रिज इसी मार्ग पर बनाया जा रहा है।
उधमपुर से श्रीनगर बारामूला रेल लिंक पर ही चिनाब ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। यह दुनिया का सबसे ऊंचा आर्क ब्रिज है। इस फूल की ऊंचाई 1000 फीट से ज्यादा है और यह 1315 मीटर से भी लंबा है। Delhi-shrinagar Vande Bharat Train:

Exit mobile version