Vande Bharat train: पानीपत में वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आया युवक. ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और परिजनों को सूचना दी।
जानकारी के मुताबिक युवक लाइब्रेरी से पढ़कर घर जा रहा था. रास्ते में वंदे भारत ट्रेन आई, उसकी रफ्तार की हवा ने उन्हें अपनी ओर खींच लिया. हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। युवक बिहार के गया जिले के मऊ गांव का रहने वाला था. Vande Bharat train
मृतक के पिता उत्तम ने बताया कि युवक बिहार के गया से आया था और पानीपत के हरि नगर में रहता था। वह बिशन स्वरूप कॉलोनी की एक लाइब्रेरी से परीक्षा की तैयारी कर रहा था। रोजाना की तरह मंगलवार की शाम वह रेलवे फाटक के किनारे से पैदल घर लौट रहा था। इसी दौरान वह संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा, ”हमें पुलिस ने सूचित किया था. Vande Bharat train